Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली : ‘द बर्निंग कार’ में जलकर खाक हुआ सचिन, बच्चों के लिए ले जा रहा था गिफ्ट

दिल्ली : ‘द बर्निंग कार’ में जलकर खाक हुआ सचिन, बच्चों के लिए ले जा रहा था गिफ्ट

उत्तरी पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी में मंगलवार रात एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. चलती हुई स्विफ्ट डिजायर कार में ड्राइवर जिंदा जल गया. कार में एकाएक इतनी तेजी से आग फैली की ड्राइवर को बचने का मौका नहीं मिला.

Advertisement
  • February 9, 2017 8:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : उत्तरी पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी में मंगलवार रात एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. चलती हुई स्विफ्ट डिजायर कार में ड्राइवर जिंदा जल गया. कार में एकाएक इतनी तेजी से आग फैली की ड्राइवर को बचने का मौका नहीं मिला. रोड पर धूं-धूं कर जलती कार में सवार ड्राइवर सचिन त्यागी की जलकर मौत हो गई.  बताया जा रहा है कि वो बच्चों के लिए गिफ्ट लेकर घर जा रहा रहा था. मामला मंडोली के पास वजीराबाद रोड का है.
 
मृतक की पहचान सचिन त्यागी (38) के रूप में हुई है. सचिन त्यागी मां, पत्नी ममता, एक बेटा, बेटी और एक भाई गौरव के साथ गली नंबर 13, मंडोली विस्तार में रहता है. सचिन ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट लेकर कार को कैब में चला रहा था. फिलहाल उसकी कार नोएडा के कॉल सेंटर में लगी हुई थी. 
 
पुलिस ने बताया कि कार से रजिस्ट्रेशन नंबर से यह पता लगाया जा सका कि कार सचिन चला रहा था. जांच से ये भी पता चला कि कार करीब डेढ़ साल पहले खरीदी गई थी और सचिन त्यागी उसे नोएडा की कंपनी को पिक ऐंड ड्रॉप सुविधा देने के लिए चलाता था. एक चश्मदीद तुलसीराम यादव के अनुसार उसने ड्राइवर को कार से धुआं निकलने के बाद बचने का प्रयास करते देखा. इसके बाद मिनटों में कार आग का गोला बन गई.
 
अडिशनल डीसीपी देवेंद्र आर्य के अनुसार, फॉरेंसिक साइंस लैबरेटरी (FSL) की टीम हादसे की जांच कर रही है, उनकी रिपोर्ट के बाद ही हादसे की वजह के बारे में साफ तौर पर कुछ कहा जा सकता है. प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर हर्ष विहार थाने में लापरवाही के कारण मौत (धारा 304 ए) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

Tags

Advertisement