Advertisement

Bigg Boss 12 Neha Pendse evicted from House: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 के घर से बेघर हुईं नेहा पेंडसे

Bigg Boss 12 Neha Pendse evicted from House: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 के घर से इस हफ्ते सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे बाहर हो चुकी हैं. बिग बॉस वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान खान ने बताया कि नेहा पेंडसे को करणवीर बोहरा से कम वोट मिले हैं, इसलिए वो बिग बॉस के घर से बेघर होती हैं.

Advertisement
Bigg Boss 12 Neha Pendse evicted from House: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 के घर से बेघर हुईं नेहा पेंडसे
  • October 15, 2018 3:27 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bigg Boss 12 Neha Pendse evicted from House: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले सलमान खान के शो बिग बॉस 12 का रविवार वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा है. जहां एक ओर बिग बॉस के घर में नवरात्रि स्पेशल एपिसोड ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया तो वहीं कल बिग बॉस के घर का एक और सदस्य बेघर हो गया है. दरअसल बिग बॉस 12 से घर से सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे शो बाहर हो गई. नेहा पेंडसे को इस हफ्ते सबसे कम वोट मिलते हैं, जिसके बाद सलमान खान उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर आने के लिए कहते हैं.

दरअसल, इस हफ्ते बिग बॉस के घर में दो सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे और करणवीर बोहरा बेघर होने के लिए एलमिनेट होते हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में नवरात्रि स्पेशल में एंटरटेनमेंट के बाद सलमान खान एक सदस्य को बेघर करने के लिए नेहा और करणवीर दोनों को अलग से बुलाते हैं. इस बीच सबकी धड़कनें काफी तेज हो जाती हैं. इसके बाद सलमान खान कुछ देर सस्पेंस रखने के बाद नेहा पेंडसे का नाम बोलते हैं और उन्हें घर से बाहर आने के लिए कहते हैं. 

सलमान खान नेहा पेंडसे समेत सभी घरवालों को बताते हैं कि नेहा को करणवीर से मुकाबले कम वोट मिले हैं, जिसके कारण उन्हें घर से बेघर होना पड़ रहा है. इसके बाद नेहा सभी घरवालों से एक-एक करके मिलती हैं. इस दौरान दीपिका कक्कड़ काफी इमोशनल हो जाती है, हालांकि इस बीच सृष्टि सबा और सोमी से अपने झगड़े सुलझाती हुई नजर आती हैं. अब देखना ये होगा कि अब इस हफ्ते ये इविक्शन की तलवार किस-किस कंटेस्टेंट पर लटकती है. 

Big Boss 12 Contestant Sreesanth Ex Gf Nikesha Patel says He Cheats his Wife: श्रीसंत की एक्स गर्लफ्रेंड निकेशा पटेल का खुलासा, पत्नी को दिया है धोखा

Bigg Boss 12 October 12 Written Updates: सृष्टि रोडे और सबा, सोमी खान को घरवालों ने भेजा जेल

https://youtu.be/2LSUQ73R520

Tags

Advertisement