नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में आज वो सवाल जिससे चुनाव के वक्त हर पार्टी भागती है. पीएम मोदी ने आज उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद में रैली की तो अखिलेश यादव से यही सवाल पूछ लिया.
कल सदन में पीएम अपनी सरकार के कामकाज का हिसाब दे ही चुके थे, सो मौका देखकर उन्होंने अखिलेश से उनके पांच साल का हिसाब मांग लिया और ऐसे में सवाल ये कि क्या यूपी चुनाव मोदी सरकार के ढाई साल बनाम अखिलेश सरकार के पांच साल बनने जा रहा है. दोनों ही नेताओं के काम का हिसाब आपको दिखाएंगे लेकिन पहले आपको दिखाते हैं कि काम किए जाने को लेकर दोनों नेता कह क्या रहे हैं.
मोदी का ढाई साल का रिपोर्ट कार्ड
– 76 हज़ार गांवों में नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पहुंचाया
– मोदी सरकार ने रोज़ 111 किमी सड़क बनाई है
– सड़क बनाने में स्पेस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया
– रेलवे में किए काम का ड्रोन से हिसाब रखा जा रहा है
– यूपीए के ज़माने में एक साल में 10 लाख 83 हज़ार घर बनते थे. मोदी सरकार ने एक साल में 22 लाख 27 हज़ार घर बनाए
– मनरेगा में आधार से पेमेंट की वजह से 7633 करोड़ रुपए का लीकेज बच पाया है
(वीडियो में देखें पूरा शो)