Prithvi Shaw Record India Vs West Indies: दो टेस्ट मैचों में ही पृथ्वी शॉ ने कर दिया ऐसा कारनामा, जो विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी भी नहीं कर पाए

Prithvi Shaw Record India Vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पृथ्वी शॉ का बल्ला खूब चला उन्होंने इस दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान 237 रन बनाए. पृथ्वी शॉ ने टेस्ट सीरीज में जो कमाल किया वो बड़े-बड़े बल्लेबाज नहीं कर पाए. पृथ्वी शॉ शुरुआत के दो टेस्ट मैचों की पारियों में 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले भारत के आठवें बल्लेबाज हैं.

Advertisement
Prithvi Shaw Record India Vs West Indies: दो टेस्ट मैचों में ही पृथ्वी शॉ ने कर दिया ऐसा कारनामा, जो विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी भी नहीं कर पाए

Aanchal Pandey

  • October 14, 2018 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. Prithvi Shaw Record  India Vs West Indies: भारत ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर सीरीज जीत ली है. इस टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से कई खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया. अगर पूरी टेस्ट सीरीज को देखा जाए तो एक खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया. इस टेस्ट सीरीज में टेस्ट करियर का आगाज करने वाले मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने सबसे अधिक प्रभावित किया. उन्होंने टेस्ट सीरीज के दौरान के रिकॉर्ड बनाए.

भारत ओर से पृथ्वी शॉ उन गिन-चुने क्रिकेटर्स में शामिल हो गए हैं जिन्होंने अपने पहले दो टेस्ट मैचों में 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं. पृथ्वी शॉ से पहले सात भारतीय क्रिकेटर्स ने अपने पहले दो टेस्ट मैचों में 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं. पृथ्वी शॉ अपने शुरुआत के दोनों टेस्ट मैचों में ये कारनामा करने वाले भारत के आठवें क्रिकेटर हैं. पृ्थ्वी शॉ से पहले भारतीय बल्लेबाज दिलावर हुसैन, एजी कृपाल सिंह, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, सुरेश रैना, रोहित शर्मा अपने पहले दो टेस्ट मैचों में 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं.

 

पृथ्वी शॉ ने राजकोट में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 134 रन बनाए थे. उसके बाद हैदराबाद में खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने पहली पारी में 70 और दूसरी पारी में 33 रन नाबाद बनाए. इस तरह पृथ्वी शॉ ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 237 रन बनाए. पृथ्वी शॉ ने बड़ी दिलेरी से वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का सामना किया. जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा नहीं लग रहा था कि वह अपना पहली टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं.

Ravindra Jadeja Throw India Vs West Indies: रविंद्र जड़ेजा के इस सुपरफास्ट थ्रो से घायल होने वाले थे अंपायर, मांगनी पड़ी माफी

Amazing catch by Shimron Hetmyer of Rishabh Pant in India Vs West Indies 2nd Test: वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटम्यर ने पकड़ा ऋषभ पंत का अद्भुत कैच, वीडियो देख कर रह जाएंगे दंग

https://youtu.be/difug5Ej8YI

 

Tags

Advertisement