Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • #VIDEO: पहली जनसभा में डिंपल यादव ने कहा- अखिलेश भैया को जिताना है

#VIDEO: पहली जनसभा में डिंपल यादव ने कहा- अखिलेश भैया को जिताना है

आज समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक और सांसद डिंपल यादव पहली चुनावी जनसभा में नजर आईं. उनके साथ स्टेज पर जया बच्चन भी मौजूद थीं. डिंपल यादव ने रैली में सपा की उपलब्धियां गिनाईं और अखिलेश यादव को वोट देने की अपील की.

Advertisement
  • February 8, 2017 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
आगरा: आज समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक और सांसद डिंपल यादव पहली चुनावी जनसभा में नजर आईं. उनके साथ स्टेज पर जया बच्चन भी मौजूद थीं. डिंपल यादव ने रैली में सपा की उपलब्धियां गिनाईं और अखिलेश यादव को वोट देने की अपील की. 
 
डिंपल यादव ने बाह विधानसभा में सपा प्रत्याशी अंशू रानी निषाद के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए भरोसा जताया कि अगली बार सपा की ही सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि सपा किसानों के साथ खड़ी है. सरकार जनहित की योजनाएं ला रही है, सरकार से जुड़कर उनका फायदा उठा सकते हैं. 
 
 
एक किलो घी और दूध पाउडर देने का वादा
सांसद डिंपल ने अपने पूरे भाषण में सरकार के अब तक के कामों और घोषणाओं का जिक्र किया और लोगों से उनके अखिलेश भैया को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि हर रसोई के लिए पार्टी कूकर देगी. छात्राओं को मुफ्त साइकिल देंगे. बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य लिए एक किलो घी, दूध पाउडर देंगे. 
 
जनसभा में डिंपल यादव ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनया है, वो अर्थव्यवस्था को बदल देगा. इस सड़क पर बड़ी-बड़ी मंडियां बनेंगी. समाजवादी हमेशा किसानों के साथ खड़े हैं. किसानों को जो भी दिक्कत है पार्टी उसका हल निकालेगी.
 

Tags

Advertisement