India vs West Indies , India won Test Series against West Indies by 2-0: भारत ने हैदराबाद टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ भारत ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया. इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज को राजकोट टेस्ट मैच में पारी और 272 रनों से शिकस्त दी थी.
हैदराबाद. India Vs West Indies ,India won Test Series against West Indies by 2-0: भारत ने हैदराबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया को टेस्ट मैच जीतने के लिए 72 रनों की जरूरत थी जो उसने बिना विकेट खोए पूर कर लिए. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और केएल राहुल 33-33 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हरा दिया.
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में शुरुआत बेहद खराब रही और उसके दोनों ओपनर बल्लेबाज बगैर खाता खोले आउट हो गए. वेस्टइंडीज की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 35 रन सुनील एम्ब्रिस ने बनाए जबकि शाय होप 28 रन बनाकर आउट हुए. पहली पारी में शतक लगाने वाले रॉस्टन चेस दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन बना पाए. भारतीय बॉलिंग वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर इस तरह हावी थी कि वेस्टइंडीज के 6 बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सके.
https://www.instagram.com/p/Bo6bb4Bncmd/?taken-by=indiancricketteam
https://www.instagram.com/p/Bo6Rb_5HIsd/?taken-by=indiancricketteam
भारत की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए उमेश यादव ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में सर्वाधिक 4 विकेट लिए. वहीं स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 3 और आर अश्विन ने 2 विकेट झटके जबकि 1 विकेट कुलदीप यादव को मिला. तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इस मैच में 10 विकेट हासिल किए. टेस्ट मैच में बेहतरीन बॉलिंग करने के लिए उमेश यादव को प्लेयर आफ द मैच का अवार्ड दिया गया. जबकि पूरी सीरीज में रन बनाने वाले पृथ्वी शॉ को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.
https://www.instagram.com/p/Bo6Ln_1n8_k/?taken-by=indiancricketteam
CHAMPIONS #TeamIndia 🇮🇳🇮🇳@Paytm #INDvWI pic.twitter.com/oUlwtb9ZX3
— BCCI (@BCCI) October 14, 2018
इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 367 रन बनाए. भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 308 रन बनाए थे. वहीं आज तीसरे वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाए और 56 रन जोड़ कर टीम इंडिया के 6 विकेट आउट हो गए.