Journalist attacked by 4 unidentified miscreants in Mumbai: मुंबई में अज्ञात हमलावरों ने पत्रकार और उसके दोस्त पर घात लगाकर हमला किया. हमलावरों ने थाने के पास इस घटना को अंजाम दिया और भाग खड़े हुए.
मुंबई. मायानगरी मुंबई में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने एक पत्रकार और उसके दोस्त पर हमला कर घायल कर दिया. अज्ञात हमलावरों द्वारा पत्रकार और उसके दोस्त को शनिवार और रविवार देर करीब 1:30 बजे निशाना बनाया गया. घटना गामदेवी पुलिस स्टेशन के पास की है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस हमले के बाद पत्रकार ने कहा कि हमलावरों ने उसे घात लगाकर निशाना बनाया है.
पत्रकार ने कहा कि हमलावर मेरे घर के पास मेरा इंतजार कर रहे थे. यह अचानक से हमले का मामला नहीं है बल्कि, उसका इंतजार कर उन्हें निशाना बनाया गया है. पीड़ित पत्रकार ने कहा कि यह एक नियोजित हमला था, जो उसके घर के पास हुआ था. उन्होंने मेरे दोस्त का फोन ले लिया. इस हमले में पत्रकार को आंख के पास काफी चोट आई है. आंख के नीचे बड़ा निशान बन गया है और चेहरे पर अन्य जगह भी चोट के निशान हैं.
बता दें कि भारत में पिछले कुछ साल में पत्रकारों पर हमले के काफी मामले सामने आए हैं. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2015-2017 के बीच 142 पत्रकारों पर हमले हुए थे. इससे पहले के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 1992 से 2017 के बीच 28 पत्रकारों की हत्या हुई है. 2017 में सबसे ज्यादा पत्रकारों पर हमला हुआ था. इस साल 46 पत्रकारों पर हमला हुआ था और 11 की हत्या हुई थी.रिपोर्टर विदआउट बॉर्डर नाम की संस्था दुनियाभर के पत्रकारों की सुरक्षा पर नजर रखती है. इसके साथ ही यह संस्था दुनियाभर के पत्रकारों की सुरक्षा के हिसाब से देशों की रैंकिंग जारी करती है. भारत पत्रकारों की सुरक्षा के हिसाब से इसकी रैंकिंग में पिछले साल 136वें नंबर था.
Mumbai: A journalist&his friend attacked by 4 unidentified miscreants near Gamdevi police station at around 1:30 am. Police investigation underway. Journalist says, 'they were waiting for us near my home. It wasn't a last-minute provocation. They took my friend's phone with them' pic.twitter.com/fEKSdpHkmM
— ANI (@ANI) October 14, 2018
लाइव शो के दौरान महिला पत्रकार पर बरसे अंडे, मुक्का पड़ने पर भी नहीं रोकी रिपोर्टिंग