सेट पर यह हादसा उस वक्त हुआ जब सीरियल में एक शादी का सीन शूट किया जा रहा था. मंडप में फेरों के दौरान आग की व्यवस्ता भी की गई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था, तभी सेट पर लगे मंडप में अचानक आग लग गई और चारों और अफरा-तफरी मच गई.
इस दौरान मंडप के चारों तरफ आग तेजी से फैल गई और सभी मंडप से बाहर निकल गए. लेकन सीरियल की हीरोइन जेनिफर विगेंट मंडप में ही फंस गई. तभी सीरियल के हीरो कुशाल टंडन मंडप से भागते हैं और फिर वापस आकर जेनिफर को बचाकर बाहर निकाल ले जाते हैं.
कुशाल टंडन वे इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने अपने फैंन्स को ट्वीट कर दुआओं के लिए धन्यवाद कहा है. इस दौरान कुशाल को गर्दन और पैरों में चोट भी लगी है.