Advertisement

RBI ने किया ऐलान, 13 मार्च के बाद कैश निकालने की लिमिट खत्म

नोटबंदी की वजह से देशवासियों को हो रही परेशानियों के चलते आरबीआई ने राहत दी है. आरबीआई ने ऐलान किया कि 20 फरवरी से लोग 50 हजार रुपए निकाल सकेंगे और 13 मार्च के बाद कैश निकालने की लिमिट भी खत्म हो जाएंगी.

Advertisement
  • February 8, 2017 9:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नोटबंदी की वजह से देशवासियों को हो रही परेशानियों के चलते आरबीआई ने राहत दी है. आरबीआई ने ऐलान किया कि 20 फरवरी से लोग 50 हजार रुपए निकाल सकेंगे और 13 मार्च के बाद कैश निकालने की लिमिट भी खत्म हो जाएंगी.
 
 
यानी 13 मार्च के बाद आप जितनी चाहे उतनी रकम निकाल सकते हैं. फिलहाल अभी आप एक हफ्ते में सिर्फ 24 हजार रुपए ही निकाल सकते हैं.
 
 
30 जनवरी  को आम लोगों व छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम व चालू खातों से नकदी निकालने की सीमा समाप्त कर दी थी. लेकिन बचत बैंक खातों से पैसे निकालने पर एक हफ्ते में 24000 रुपए की सीमा जारी रखी थी.
 
गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 से पीएम मोदी ने देश में 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद से लोगों को नगदी को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आरबीआई ने पैसों को निकालने को लेकर समय-समय पर कई बदलाव भी किए.

Tags

Advertisement