आर के नगर विधानसभा सीट से उपचुनाव जीतीं जयललिता

चेन्नई. पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों में से एक तमिलनाडु के आर के नगर (राधाकृष्णन नगर)सीट से अन्नाद्रमुक सुप्रीमो और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने भारी मतों से जीत हासिल की है.

Advertisement
आर के नगर विधानसभा सीट से उपचुनाव जीतीं जयललिता

Admin

  • June 30, 2015 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

चेन्नई. पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों में से एक तमिलनाडु के आर के नगर (राधाकृष्णन नगर)सीट से अन्नाद्रमुक सुप्रीमो और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने भारी मतों से जीत हासिल की है.

यहां मतगणना के सात चरण पूरे होने पर जयललिता के खाते में कुल 67,453 वोट आए जबकि भाकपा के उम्मीदवार सी महेंद्रन को 4,816 वोट मिले. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता ‘ट्रैफिक’ रामस्वामी को 2,226 वोट ही मिले.

बता दें कि पांच राज्यों में त्रिपुरा की दो सीटों प्रतापगढ़ और सुरमा विधानसभा सीट पर माकपा, मेघालय की चॉकपोट पर कांग्रेस, मध्य प्रदेश के गरोठ विधानसभा से बीजेपी और केरल के अरुविकरा विधानसभा सीट से कांग्रेस को जीत मिली है.

IANS

Tags

Advertisement