लखनऊ : यूपी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी. बता दें कि राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से सपा 298 और कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. समाजवादी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र पहले ही जारी कर दिया था. वहीं कांग्रेस पार्टी आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी.
घोषणापत्र आज दोपहर क़रीब 12 बजे लखनऊ के पार्टी मुख्यालय में जारी किया जाएगा. इस मौके पर कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आज़ाद समेत कई नेता मौजूद रहेंगे. उल्लेखनीय है कि यूपी चुनाव में सपा और कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया है.
इस दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव कई चुनावी जनसभाएं करेंगे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गाजियाबाद के मुराद नगर में चुनावी रैली है. इसी के साथ-साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज बिजनौर में चार जनसभाएं और रामपुर में एक सभा करेंगे.