Advertisement

UP Election 2017: जानिए कहां-कहां चुनावी रैलियां करेंगे ये नेता

उत्तर प्रदेश की 403 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 7 चरण में होंगे. यूपी में पहला चरण के 11 फरवरी को मतदान होगा. जिसे देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में झौंकने का फैसला किया है.

Advertisement
  • February 8, 2017 5:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की 403 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 7 चरण में होंगे. यूपी में पहला चरण के 11 फरवरी को मतदान होगा. जिसे देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में झौंकने का फैसला किया है. इसके तहत बीजेपी, बीएसपी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक आज यूपी के विभिन्न इलाकों में रैलियों को संबोधित करेंगे. आइये आपको बताते है कि कौन नेता कहां-कहां रैलियां करेगा. 
 
PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एकमात्र रैली ग़ाज़ियाबाद के कमला नेहरू नगर ग्राउंड में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पार्टी उम्मीदवारों के अलावा कई नेता शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं.
 
Rajnath Singh
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज यूपी चुनाव को लेकर पांच जनसभाएं करेंगे. राजनाथ सिंह आगरा, अलीगढ़, बुलन्दशहर और दादरी में ये जनसभाएं करेंगे. पार्टी के कार्यक्रम के अनुसार राजनाथ सुबह 11 बजे आगरा के खेरागढ़ में, दोपहर 12.50 बजे एत्मादपुर, दोपहर 2 बजे अलीगढ़ के बरौली में, दोपहर 3.10 बजे बुलंदशहर और शाम 4.10 बजे दादरी के बिसाहड़ा गांव में जनसभा करेंगे. 
 
Mayawati
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पहली रैली दोपहर 12 बजे बदायूं में और दूसरी रैली शाहजहांपुर में दोपहर 2 बजे होगी. बता दें कि मायावती अब तक मेरठ, अलीगढ़, बुलंदशहर, हाथरस, मुजफ्फरनगर, एटा, बरेली, फिरोजाबाद, फर्रूखाबाद और आगरा जिले में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां कर चुकी हैं.
 
Rahul Gandhi
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह आज हाथरस, खुर्जा, हापुड़ और गाजियाबाद में एक-एक जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल की जनसभाएं दोपहर 12 बजे हाथरस में, दोपहर 1.30 बजे खुर्जा में, दोपहर 2.45 बजे हापुड़ में और अंतिम जनसभा शाम 4 बजे गाजियाबाद के मुरादनगर में होगी.
 
Akhilesh Yadav
सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव आज बिजनौर में चार जनसभाएं और रामपुर में एक सभा करेंगे.
 
Amit Shah
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पहली रैली दोपहर 12 बजे हाथरस के सादाबाद में, दूसरी रैली 1.50 बजे रामपुर के बिलासपुर में, तीसरी रैली दोपहर 3.50 बजे बागपत जिले के बारौट में होगी. 

Tags

Advertisement