Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Shameful Question against SC in DSSSB PRT Exam: दिल्ली सरकार की प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में अनुसूचित जाति SC पर अपमानजनक सवाल

Shameful Question against SC in DSSSB PRT Exam: दिल्ली सरकार की प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में अनुसूचित जाति SC पर अपमानजनक सवाल

Shameful Question against SC in DSSSB PRT Exam: 13 अक्टूबर को दिल्ली अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड की परीक्षा में छात्रों से अनुसूचित जाति एससी को लेकर अपमानजनक सवाल पूछा गया, जो न सिर्फ इस समुदाय के लिए बेहद आपत्तिजनक है बल्कि कानूनन तौर पर अपराध भी. एेसे में यह सवाल परीक्षा में पूछा जाना अपने आप में दिल्ली सरकार पर सवाल खड़े करता है.

Advertisement
SC/ST, shameful question in DSSSB, DSSSB PRT Exam result 2018, DSSSB result, DSSSB teacher result 2018, DSSSB PRT Result 2018, DSSSB TGT result, latest jobs news, latest government jobs news, india news
  • October 13, 2018 8:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Shameful Question against SC in DSSSB PRT Exam:/strong>दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था सुधारने पर तारीफ बटोर रही आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार और उनके डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के नाक के नीचे DSSSB प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में एक ऐसा सवाल पूछा गया जो अनुसूचित जाति के लोगों को कहना क्राइम है और SC समुदाय की एक जाति के लिए अपमानजनक भी.

13 अक्टूबर को आयोजित हुए प्राथमिक शिक्षक परीक्षा (PRT Exam 2018) में हिंदी भाषा और समझ के सेक्शन में छात्रों से सवाल पूछा गया था कि अगर पंडित की पत्नी को पंडिताइन कहते हैं तो अनुसूचित जाति (SC) के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्द के अपोजिट पत्नी को क्या कहा जाएगा. इस सवाल पर कई लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई. लोगों का कहना है कि एेसा सवाल एग्जाम में रखना बेहद शर्मनाक है. जो छात्र उस पृष्ठभूमि से आते हैं, उनके लिए यह बेहद आपत्तिजनक है. हैरानी की बात है कि दिल्ली सरकार, जो शिक्षा के प्रति संवेदनशील मानी है, उसके शासन में छात्रों से इस तरह का सवाल पूछा गया. यह पहली बार नहीं है जब छात्रों से परीक्षा में एेसे स्तर के सवाल पूछे गए हैं. पहले भी विभिन्न राज्यों में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं.

देखें वीडियो:

दिल्ली नगर निगम में प्राइमरी टीचरों की भर्ती के लिए डीएसएसएसबी ने 4,366 पदों पर भर्तियां निकाली थीं, जिसके आवेदन इस साल जुलाई में मांगे गए थे. इन पदों में 714 पद अनुसूचित जाति और 756 पद अनुसूचित जनजाति के लिए रखे गए थे. इस प्रश्न पत्र में और भी कई सवाल थे, जैसे जीजी के पति को जीजा कहा जाएगा तो विधवा का अपोजिट क्या होगा, जिसके लिए विधव, विधिव, विधुर और विधुष में से किसी एक को चुनना था.

पीआरटी एग्जाम 14 और 28 अक्टूबर को भी आयोजित होगा. वहीं टीजीटी परीक्षा छात्र 22, 23, 27, 29 सितंबर को दे चुके हैं. सितंबर में इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी किए गए थे. गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए जनरल कैटिगरी के छात्रों के लिए आवेदन फीस 100 रुपये रखी गई थी. वहीं एससी/एसटी और विकलांग छात्रों को कोई शुल्क नहीं देना था.

CBSE Class 12 exams 2019: सीबीएसई 12वीं क्लास का बायोलॉजी का पूरा सिलेबस

UPTET 2018 Exam: दो सप्ताह के लिए टाली जा सकती है यूपीटीईटी 2018 परीक्षा, अब 18 नवंबर को होगी परीक्षा

 

Tags

Advertisement