Advertisement

UP Election 2017: नसीम जैदी आज लेंगे चुनाव तैयारियों का जायजा

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 7 चरणों में होने हैं, चुनाव आयोग के कार्यक्रम के तहत यूपी में पहले चरण का चुनाव 11 फरवरी को होगा. इसकी तैयारियां का जायजा लेने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी आज लखनऊ जाएंगे और चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे.

Advertisement
  • February 8, 2017 3:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 7 चरणों में होने हैं, चुनाव आयोग के कार्यक्रम के तहत यूपी में पहले चरण का चुनाव 11 फरवरी को होगा. इसकी तैयारियां का जायजा लेने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी आज लखनऊ जाएंगे और चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे.
 
चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार दो दिन के लखनऊ प्रवास के दौरान जैदी यूपी के चुनाव आयुक्त समेत जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों एवं प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों से मिलेंगे. आयोग चुनाव की तैयारियों पर प्रतिक्रिया लेने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मिलेगा. 
 
चुनाव आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में पहले चरण के लिए 11 फरवरी को, दूसरे चरण में 15 फरवरी को, तीसरे चरण में 19 फरवरी को, चौथे चरण में 23 फरवरी, पांचवे चरण के लिए 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 4 मार्च और सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान 8 मार्च को होगा. वहीं मतगणना देश के अन्य चार राज्यों के साथ 11 मार्च को होगी. 

Tags

Advertisement