HC जज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पहली बार बैठेगी सात जजों की बेंच

सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार सात जजों की बेंच हाइकोर्ट के किसी वर्तमान जज के खिलाफ अदालत की अवमानना मामले की सुनवाई करेगी.

Advertisement
HC जज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पहली बार बैठेगी सात जजों की बेंच

Admin

  • February 7, 2017 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार सात जजों की बेंच हाइकोर्ट के किसी वर्तमान जज के खिलाफ अदालत की अवमानना मामले की सुनवाई करेगी.
 
दरसल सुप्रीम कोर्ट में कोलकाता हाईकोर्ट के जज जस्टिस CS करनन के खिलाफ कोर्ट की अवमानना करने के मामले में सुनवाई होनी है. जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने सात जजों की बेंच बनाई है.
 
मामले की सुनवाई बुधवार को होनी है. जस्टिस करनन ने कुछ दिनो पहले राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर कई जजों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी.
 
कोर्ट ने इस बात का स्वतः संज्ञान लेते हुए जस्टिस करनन पर कोर्ट की अवमानना करने के मामले में सुनवाई करने का फैसला किया था.
 
 
जस्टिस करनन पहले भी विवादों में रहे हैं. उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट में रहते हुए अपने ही चीफ जस्टिस के खिलाफ आदेश जारी किए थे. यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट में CJI के कोलेजियम के उन्हें मद्रास से कोलकात हाईकोर्ट ट्रांसफर करने के फैसले पर खुद ही स्टे कर दिया था.
 

Tags

Advertisement