रनयुद्ध: आईसीसी ने T20 में DRS को दी हरी झंडी !

आईसीसी ने टेस्ट, वनडे और टी20 में एक समान DRS को हरी झंडी दे दी है. आईसीसी का ये फैसला भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी20 मुकाबले में गलत अंपायरिंग का शिकार हुए रूट की शिकायत के बाद आया है.

Advertisement
रनयुद्ध: आईसीसी ने T20 में DRS को दी हरी झंडी !

Admin

  • February 7, 2017 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आईसीसी ने टेस्ट, वनडे और टी20 में एक समान DRS को हरी झंडी दे दी है. आईसीसी का ये फैसला भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी20 मुकाबले में गलत अंपायरिंग का शिकार हुए रूट की शिकायत के बाद आया है.
 
 
नागपुर टी20 में इंग्लैंड की पारी के आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर रूट गलत अंपायरिंग का शिकार हुए. जिसका नतीजा इंग्लैंड की हार के तौर पर सामने आया. अंपायर के इस गलत फैसले की शिकायत इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने आईसीसी से की और साथ ही टेस्ट और वनडे की तरह टी20 में भी DRS की मांग कर दी. जिसके बाद अब आईसीसी ने टेस्ट, वनडे और टी20 में एक समान DRS को मंजूरी दे दी है.
 
 
हालांकि आईसीसी के इस फैसले पर आखिरी मुहर जून में लंदन में होने वाली मीटिंग में लगनी है. वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement