फेसबुक मैनेजमेंट में बड़े बदलाव की तैयारी, मार्क जकरबर्ग की निदेशक पद से हो सकती है छुट्टी

सोशल मीडिया का पर्याय बन चुकी फेसबुक की मुश्किलें बढ़ सकती है. ऐसी खबर है कि फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग को कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर के पद से हटाया जा सकता है.

Advertisement
फेसबुक मैनेजमेंट में बड़े बदलाव की तैयारी, मार्क जकरबर्ग की निदेशक पद से हो सकती है छुट्टी

Admin

  • February 7, 2017 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यूयॉर्क: सोशल मीडिया का पर्याय बन चुकी फेसबुक की मुश्किलें बढ़ सकती है. ऐसी खबर है कि फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग को कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर के पद से हटाया जा सकता है.
 
दरअसल ऐसी खबर है कि कंपनी के ही कुछ शेयर होल्डर जकरबर्ग को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के पद से हटाना चाहते है, जो कि 2012 से कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर है.
 
ख़बरों के मुताबिक SumOfUs नाम के शेयर होल्डर समूह ने इस बात की पेशकस कंपनी के सामने रखी है. SumOfUs  ग्रुप है, जो कंपनी में कर्मियों के हक, भ्रष्टाचार रोकने के लिए जिम्मेदार है.
 
 
इस मसौदे में इंटेल के पूर्व चेयरपर्सन एंड्रू ग्रूव का कहना है कि एक ही कंपनी में कर्मचारी और बॉस एक नहीं हो सकते है. अगर वह(जकरबर्ग) कंपनी के सीईओ है तो कर्मचारी कैसे हो सकते है और अगर वह कंपनी के कर्मचारी है तो बॉस कैसे हो सकते है. अभी की स्थिति के अनुसार वह(जकरबर्ग) खुद ही के बॉस है. जो किसी भी कॉर्पोरेशन के नियमों के खिलाफ है.
 

Tags

Advertisement