Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बल्लेबाज मोहित अहलावत ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में ठोक डाले 300 रन

बल्लेबाज मोहित अहलावत ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में ठोक डाले 300 रन

क्रिकेट के खेल में कब कौनसा कारनामा देखने को मिल जाए कहा नहीं जा सकता. अब ऐसा ही कारनामा 21 वर्षीय बल्लेबाज मोहित अहलावत ने क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में कर दिखाया है. अहलावत टी20 क्रिकेट में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement
  • February 7, 2017 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में कब कौनसा कारनामा देखने को मिल जाए कहा नहीं जा सकता. अब ऐसा ही कारनामा 21 वर्षीय बल्लेबाज मोहित अहलावत ने क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में कर दिखाया है. अहलावत टी20 क्रिकेट में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
 
 
वनडे में जहां दोहरे शतक को भी अजूबे से कम नहीं देखा जाता वहीं टी20 में तिहरा शतक किसी कारनामे से कम नहीं हैं. दिल्ली रणजी टीम के बल्लेबाज मोहित अहलावत ने दिल्ली में खेले गए लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट फ्रेंड्स प्रीमियर लीग में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए महज 72 गेंदों पर ताबड़तोड़ 300 रन ठोक डाले.
 
चौके-छक्कों की बरसात
इस पारी में मोहित ने 72 गेंदों में शानदार 39 छक्के और 14 चौके लगाकर विरोधी गेंदबाजों पर कहर ढ़ाया. अहलावत ने सिर्फ छक्कों की बदौलत ही 234 रन बना डाले और 56 रन चौकों के सहारे अपने नाम किए. दिलचस्प बात तो ये रही की अपनी इस पारी के आखिरी 50 रनों का आंकड़ा उन्होंने महज 12 गेंदों में पूरा किया.
 
 
416 रन
पूर्वी दिल्ली के ललिता पार्क में हुए मैच में मोहित के नाबाद तिहरे शतक की बदौलत उनकी टीम मावी इलेवन ने 20 ओवर में 416 रन बना डाले. इस बल्लेबाज ने अब तक खेले गए 3 फर्स्ट क्लास मैचों में सिर्फ 5 रन जोड़े हैं. लेकिन उनकी इस तूफानी पारी के बाद अगले रणजी सीजन में उन पर निगाहें टिकी रहेंगी.
 
बता दें कि टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने आईपीएल में 175 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.

Tags

Advertisement