Advertisement

Prince Narula Yuvika Chaudhary Wedding photos: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादी की फोटो और वीडियो

Prince Narula Yuvika Chaudhary Wedding, Mehendi, sangeet photos videos:बिग बॉस के घर से शुरू हुई प्रिंस नरूला और अभिनेत्री युविका चौधरी की लव स्टोरी का एंड मुंबई में सात फेरों के साथ शादी के बंधन पर खत्म हुआ. युविका चौधरी प्रिंस नरूला की शादी की फोटो खूब वायरल हो रही हैं. देखें युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की शादी, संगीत, मेहंदी की रस्में की फोटो और वीडियो.

Advertisement
Prince Narula Yuvika Chaudhary Wedding photos: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादी की फोटो और वीडियो
  • October 12, 2018 11:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस के घर से शुरू हुई प्रिंस नरूला और अभिनेत्री युविका चौधरी की लव स्टोरी शुक्रवार को सात फेरों के बंधन में बंध गई. दोनों की शादी मुंबई के जूहू में स्थित सन एंड सेंड होटल में हुई. प्रिंस नरूला अपनी शादी में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे. उन्होंने गोल्डन क्रीम कलर की शेरवानी वॉल्वेट पेयजामे के साथ पहनी थी. जिसके साथ उन्होंने गले में सफेद मोतियों की माला डाल रखी थी. घोड़ी में बैठे प्रिंस युविका के साथ सात फेरे लेने को मचल रहे थे. इस दौरान वे काफी खुश नजर आए.

इंस्टाग्राम पर भी उनकी जो फोटो वायरल हो रही हैं. उनमें भी वो काफी खुश नजर आ रहे हैं. बता दें कि बतौर दुल्हन युविका किसी परी से कम नहीं लग रही थीं. युविका ने ट्रेडिशनल लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था. गले में हेवी नेकलेस और मांग टीके में सभी की नजरें सिर्फ उन पर थी. मिली जानकारियों के मुताबिक वरमाला के दौरान बैकग्राउंड में ‘दिन शगना दा’ गाना बज रहा था. जूहू के होटल में शादी का यह फंशन किसी फिल्म के सीन की तरह लग रहा था.

https://www.youtube.com/watch?v=vMyM0BEE91I

रिएलिटी शो के किंग प्रिंस नेरुला और युविका की शादी में टीवी की दुनिया के सभी एक्टर औ एक्ट्रेस शामिल हुए. पॉपुलर रिएलिटी टीवी शो रोडीज के होस्ट रणविजय, प्रियांक शर्मा, करण पटेल, वरुण सूद, दिव्या अग्रवाल, एक्टर सोहेल खान, एक्ट्रेस रश्मि देसाई, क्रिकेटर इरफान खान जैसे कई खास लोग नजर आए.

प्रिंस और युविका की लव स्टोरी का एक मजेदार किस्सा ये भी है कि इनकी बीच ये लव स्टोरी मजाक मजाक में शुरू हुई. लेकिन बाद में दोनों में प्यार में सुरूर कुछ ऐसा चढ़ा कि आज ये दोनों कपल शादी से बंधन में बंध गए हैं. देखें युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की शादी, संगीत, मेहंदी की रस्में की फोटो और वीडियो.

https://www.instagram.com/p/Bo1ycIEl84B/?hl=en&tagged=princenarula

https://www.instagram.com/p/Bo16f2Sh4q6/?hl=en&tagged=princenarula

https://www.instagram.com/p/Bo16qpTFZqy/?hl=en&tagged=princenarula

https://www.instagram.com/p/Bo1piRCjF1W/?hl=en&tagged=princenarula

https://www.instagram.com/p/Bo1x3-Nh9zo/?hl=en&tagged=princenarula

https://www.instagram.com/p/Bo1rDlIFWND/?hl=en&tagged=princenarula

Social Media Reaction on Prince Narula Yuvika Chaudhary Wedding: प्रिंस नरूला-युविका चौधरी की शादी पर फैंस ने दी इस तरह बधाई

Prince Narula Yuvika Chaudhary sangeet photo video: युविका चौधरी ने संगीत फंक्शन में पहना व्हाइट लंहगा, इस परी लुक में प्रिंस नरूला की राजकुमारी की हुईं खूब तारीफ

https://www.youtube.com/watch?v=KsQ0ws-RT6o

Tags

Advertisement