खुर्जा : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण से मात्र 4 दिन पहले खुर्जा विधानसभा से राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मनोज कुमार गौतम के भाई की हत्या का मामला सामने आया है. प्रत्याशी के भाई के साथ उसके एक और साथी को भी गोली मारी गई है, दोनों की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि मनोज गौतम पिछले काफी समय से क्षेत्र में काम कर रहे थे. पहले उन्हें बसपा ने खुर्जा से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन बाद में गौतम का बसपा ने टिकट काटकर अर्जुन सिंह को बसपा का विधानसभा उम्मीदवार बनाया था.
जब इनखबर ने खुर्जा के सीओ से इस बारे में बात कि तो उन्होंने बताया कि दोनों लोगों की लाश एनएच91 पर अगवाल गांव के एक बाग में मिली है. दोनों को कई गोलियां मारी गई हैं. साथ ही इन दोनों के वाहन भी बरामद कर लिए गए हैं. सीओ ने बताया कि मनोज गौतम की तरफ से सोमवार शाम को अपने भाई समेत दो लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.