चेन्नई : अन्नाद्रमुक की महासचिव वीके शशिकला के तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में तत्काल शपथ लेने की संभावनाओं पर संशय के बादल छाए हुए है. अभी ये स्पष्ट नहीं है कि वो आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी या नहीं.
बताया जा रहा है कि इस मामले में राज्यपाल सी विद्यासागर राव भी दुविधा में हैं और वो कानूनी सलाह ले रहे हैं. इसके अलावा राज्यपाल के नई दिल्ली से चेन्नई के बजाय मुंबई जाने की खबरें सामने आ रही हैं.
वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट शशिकला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में जल्द फैसला सुना सकता है. तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता भी इस मामले में आरोपी थी. कोर्ट में सोमवार को एक जनहित याचिका दायर हुई जिसमें शशिकला को मुख्यमंत्री पद की शपथ से रोकने की मांग की गई क्योंकि डीए मामले में दोषसिद्धि होने पर अगर उन्हें इस्तीफा देना पड़ा तो कानून व्यवस्था खराब हो सकती है.
बता दें कि रविवार रात राज्यपाल शशिकला के अन्नाद्रमुक विधायक दल की नेता निर्वाचित होने के बाद कोयम्बटूर से राष्ट्रीय राजधानी गये थे. मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने रविवार को ही अपने मंत्रिपरिषद के साथ इस्तीफा दे दिया जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया.