BSNL ने पेश किया 49 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

बीएसएनएल ने अनलिमिटेड कॉल के लिए सस्ता प्लान पेश किया है. बीएसएनएल रविवार और रात में किए जाने वाले अनलिमिटेड कॉल के लिए सिर्फ 49 रुपए लेगी. कस्टमर्स रविवार को 24 घंटे और बाकी दिनों में रात्रि 9 बजे से सुबह 7 बजे तक अनलिमिटेड कालिंग कर सकते हैं

Advertisement
BSNL ने पेश किया 49 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

Admin

  • February 7, 2017 4:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बीएसएनएल ने अनलिमिटेड कॉल के लिए सस्ता प्लान पेश किया है. बीएसएनएल रविवार और रात में किए जाने वाले अनलिमिटेड कॉल के लिए सिर्फ 49 रुपए लेगी. कस्टमर्स रविवार को 24 घंटे और बाकी दिनों में रात्रि 9 बजे से सुबह 7 बजे तक अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं
 
बता दें कि टेलीकॉम कंपनियां इस समय एक दूसरे से जबर्दस्त कंपटीशन कर रही हैं. वे अनलिमिटेड कॉल, मैसेज और फ्री मोबाइल डेटा के नए-नए ऑफर ला रही हैं. इससे आम आदमी को फायदा पहुंच रहा है. जियो से लेकर एयरटेल तक सभी अपने ग्राहकों को सस्ते प्लान दे चुकी हैं. 
 
 
बीएसएनल की इस स्कीम से केवल उन ग्राहकों को फायदा मिलेगा जो केवल लैंडलाइन से कॉल करेंगे. पहले इसके लिए एक महीने का किराया 99 रुपए लगता था जो अब कम करके 49 रुपए कर दिया गया है. कंपनी का कहना है कि वह लैंडलाइन सेवा की तरफ ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है और इसीलिए उसने 49 रुपए का सस्ता प्लान दिया है.
 

Tags

Advertisement