नई दिल्ली : अपनी पसंद के शख्स के साथ डेट पर जाना काफी खास होता है. वहीं, अगर आप पहली बार डेट पर जा रहे हैं, तो यह मौका और भी खास बन जाता है. पहली डेट को लेकर जहां काफी उत्सुकता भी होती है तो वहीं, थोड़ा घबराहट भी. इसी घबराहट में आप कुछ ऐसी बातें कर जाते हैं जिसका सामने वाले पर अच्छा इम्प्रेशन नहीं पड़ता. ऐसे में अगर आप डेट पर गए हैं, तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें.
– कभी भी अपने साथी को बीयर या शराब पीने के लिए मजबूर न करें. अगर उसकी इच्छा है, तो वह खुद ही ले लेंगे.
– वहीं, खुद भी इतना नशा न करें कि सामने वाले को आपको संभालना पड़े और साथ बैठना असहज हो जाएग.
– मोबाइल से थोड़ा दूरी बनाएं. बार-बार मोबाइल न देखें. अपने पार्टनर से बातें करने और उनकी बातें सुनने पर ज्यादा ध्यान दें.
– अपने पार्टनर को उसके बारे में बात करने का पूरा मौका दें. उसके बारे में एक सीमा के साथ बात करें. सिर्फ अपने ही बारे में ज्यादा देर तक बात न करें.
– किसी रास्ता बताने वाले, ड्राइवर, वेटर या किसी भी अन्य व्यक्ति से खराब तरीके से बात न करें. झगड़ा करने से बचें और समझदारी से काम लें.
– सारा बिल चुकाने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन अगर सामने वाला भी पहल कर रहा है तो शेयर करने में कोई हर्ज नहीं है. कई बार सामने वाले को दूसरे के पेमेंट पर घूमना अच्छा नहीं लगता. वह दबाव महसूस करता है.
– पहली ही डेट पर साथी के पूर्व रिश्तों के बारे में बात न करें. सिर्फ अपने रिश्ते पर ध्यान दें.
– अपने आपको लेकर कोई दिखावा न करें. सच बोलें और सोच समझकर बातचीत करें.