फर्रुखाबाद रैली में मायावती ने फिर साधा BJP और SP पर निशाना

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के पहले चरण की पोलिंग से पहले बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर से केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर से मुसलमान वोटरों से समाजवादी पार्टी को वोटकर देकर अपना वोट खराब नहीं करने की अपील की.

Advertisement
फर्रुखाबाद रैली में मायावती ने फिर साधा BJP और SP पर निशाना

Admin

  • February 6, 2017 10:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के पहले चरण की पोलिंग से पहले बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर से केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर से मुसलमान वोटरों से समाजवादी पार्टी को वोटकर देकर अपना वोट खराब नहीं करने की अपील की. साथ ही काले धन को लेकर बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
 
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी में चुनाव के लिए सीएम चेहरा देने की हिम्मत नहीं है. मायावती ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सरकार ने प्रचार में काफी पैसे बर्बाद किए हैं लेकिन यूपी में विकास नहीं हुआ.
 
 
रैली के दौरान मायावती अखिलेश सरकार पर जमकर बरसीं और कहा कि सूबे में असुरक्षा और आतंक का माहौल है. हाल ये है कि सूबे में बाहुबलियों को जेड और वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है और इसमें केंद्र सरकार बराबर की शरीक है. उसने बाहुबलियों की सुरक्षा बढ़ाई है.
 
 
यूपी में सात चरणों में मतदान हो रहे हैं और पहले चरण में 11 फरवरी को पोलिंग है. बता दें कि इस चुनाव में शुरू से ही मायावती की नज़र मुस्लिम वोटों पर है और उन्होंने सूबे की सत्ता पाने के लिए दूसरी पार्टियों के मुकाबले मुसलमानों को सबसे ज्यादा 100 सीटें दी हैं.

Tags

Advertisement