मुंबई: नवी मुंबई के बेलापुर में एक युवक को कोबरा के साथ स्टंट करने से जान गवाना पड़ा, सोमनाथ मात्रे नाम के युवक ने कोबरा के साथ किस करने की कोशिश कर रहा था. उसी समय कोबरा ने सोमनाथ को काट लिया.
सोमनाथ किस करते हुए फाटो ले रहा था उसी समय कोबरा ने डस लिया. सोमनाथ को सांपो के साथ स्टंट करते हुए फाटो लेकर फेसबुक पर डालने के शौक था.
दरसल सोमनाथ महात्रे साप पकड़ने का काम करता था, 2 फरवरी को सोमनाथ को सांप पकड़ने का नवी मुंबई इलाके में फोन आया, महात्रे ने कोबरा को पकड़ भी लिया था.
सोमनाथ ने कोबरा के किस करने लगा तभी सांप ने सोमनाथ के सीने में काट लिया. सोमनाथ को तुरंत ही नवी मुंबई के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां सोमनाथ की मौत हो गई.