Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ट्रंप ने किया पुतिन का बचाव, कहा- अमेरिका इतना मासूम नहीं, यहां भी हैं कई हत्यारे

ट्रंप ने किया पुतिन का बचाव, कहा- अमेरिका इतना मासूम नहीं, यहां भी हैं कई हत्यारे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन का बचाव करते हुए कहा है कि अमेरिका भी इतना मासूम नहीं है. पुतिन को हत्यारा बताए जाने पर ट्रंप नाराज हो गए हैं. उन्होंने इस दरकिनार करते हुए कहा अमेरिका में भी कई हत्यारे हैं.

Advertisement
  • February 6, 2017 6:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रुस के राष्ट्रपति  ब्लादिमिर पुतिन का बचाव करते हुए कहा है कि अमेरिका भी इतना मासूम नहीं है. पुतिन को हत्यारा बताए जाने पर ट्रंप नाराज हो गए हैं. उन्होंने इस दरकिनार करते हुए कहा अमेरिका में भी कई  हत्यारे हैं.
 
एक साक्षातकार में ट्रंप ने कहा वे पुतिन का सम्मान करते हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वे एक साथ आ जाएंगे. साक्षातकार ले रहे पत्रकार से ट्रंप ने कहा आपको क्या लगता है हमारा देश बहुत निर्दोष है. उन्होंने कहा रुस अगर आईएस और इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ जंग में हमारी मदद करता है तो यह बहुत अच्छी बात होगी. 
 
 
बता दें कि ट्रंप पुतिन को अपना अच्छा दोस्त मानते हैं और चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्होंने कई बार उनकी तारीफ की थी. ट्रंप हमेशा रुस से रिश्ते अच्छे बनाए रखने की वकालत करते रहे हैं. एकबार उन्होंने पुतिन को बहुत समझदार नेता बताया था.
 
 
इराक युद्ध का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि हमने क्या किया है इसपर भी नजर डालनी चाहिए. हमने भी बहुत सी गलतियां की है. ट्रंप ने कहा वे नहीं चाहते थे कि अमेरिका इराक पर हमला करे और मैंने इसका विरोध किया था. वहां बहुत से लोग मारे गए थे. उन्होंने कहा आप यकीन करिए हमारे आसपास भी बहुत से हत्यारे हैं.
 

Tags

Advertisement