Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Air India Flight Hits Trichi Airport Wall: तमिलनाडु: त्रिची एयरपोर्ट की दीवार से टकराया एयर इंडिया का विमान, बाल-बाल बचे 136 यात्री

Air India Flight Hits Trichi Airport Wall: तमिलनाडु: त्रिची एयरपोर्ट की दीवार से टकराया एयर इंडिया का विमान, बाल-बाल बचे 136 यात्री

Air India Flight Hits Trichi Airport Wall: गुरुवार देर रात तमिलनाडू के त्रिची से दुबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एयरपोर्ट की बाउंड्री से जा टकराई. हालांकि फ्लाइट में बैठे सभी 136 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. फ्लाइट को पहले मुंबई डाइवर्ट किया गया जहां से यात्रियों को नई फ्लाइट दी गई.

Advertisement
air india
  • October 12, 2018 10:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चेन्नई. तमिलनाडु के त्रिची में देर रात दुबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट दीवार से टकरा गई. हालांकि प्लेन में बैठे सभी 136 यात्री बिलकुल सुरक्षित हैं. घटना रात 1.19 बजे की है जब प्लेन के आगे के दो पहिए दीवार से जा टकराए. इस घटना के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट को मुंबई रवाना कर दिया गया. एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों को मुंबई से दुबई ले जाने के लिए एक नई फ्लाइट की व्यवस्था की गई है.

मामले में पायलट और सह-पायलट को रोस्टर से हटा दिया गया है, और एक आंतरिक जांच शुरू हो गई है. एक वरिष्ठ एयरपोर्ट अधिकारी ने कहा कि ‘शीर्ष विमानन निगरानी विभाग, नागरिक उड्डयन महानिदेशक, घटना की जांच करेंगे. अधिकारी ने एक टीवी चैन को बताया, जैसे ही विमान ने रनवे को पूरा कर लिया उड़ान के दो पहियों ने बाउंड्री की दीवार को छुआ.  हम जल्द ही आईएलएस (इंस्ट्रुमेंटेशन लैंडिंग सिस्टम) एंटीना को बदल देंगे.’

बता दें कि कुछ समय पहले एक फ्लाइट में विमान टेकऑफ से हवा के दबाव के चलके यात्रियों के कान और नाक से खून बहने लगा था. वहीं एक अन्य मामले में चलती फ्लाइट में एक शख्स द्वारा गल्ती से विमान का दरवाजा खोल दिया गया था जिससे गंभीर दुर्घटना हो सकती थी.

बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ मुहिम का असर, चार सालों में दोगुनी हुई महिला पायलटों की संख्या

टॉयलेट समझकर हवा में ही फ्लाइट का दरवाजा खोलने लगा शख्स, यात्री चीखे तो हुआ कुछ ऐसा

 

Tags

Advertisement