Advertisement

Valentine’s Day पर अगर कर रहे हैं प्रपोज तो ये बातें जरूर रखें याद

कुछ लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए वैलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस खास दिन लोग जोड़ियां बनाते हैं और अपने प्यार को जाहिर करते हैं. लेकिन, अपने प्यार के इजहार के लिए खास दिन चुनने के साथ-साथ इन बातों का भी विशेष ध्यान रखें.

Advertisement
  • February 5, 2017 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कुछ लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए वैलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस खास दिन लोग जोड़ियां बनाते हैं और अपने प्यार को जाहिर करते हैं. लेकिन, अपने प्यार के इजहार के लिए खास दिन चुनने के साथ-साथ इन बातों का भी विशेष ध्यान रखें. 
 
– यह पता होना जरूरी है कि जिसे आप प्रपोज करने जा रहे हैं क्या वह भी आपके ​लिए कुछ खास महसूस करता है. ऐसा न हो कि आपका प्रपोज करना उसे दुखी कर दे.
 
– अगर आप निश्चित हैं कि सामने वाले का भी आप में इंट्रेस्ट है, तो उसके लिए डिनर डेट प्लान करें और उसके पसंद का ही खाना मंगाए. चाहें तो साथ में फिल्म भी देख सकते हैं.
 
 
– रिश्ते को गंभीरता से लें. ​बिना सोचे-समझे एक-दूसरे को प्रपोज न करें. जल्दबाजी में किसी को प्रपोज करना आगे के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. पहले अच्छी तरह जान पहचान कर लें.
 
– किसी को भी सीधे शादी के लिए प्रपोज ना करें. शादी का फैसला लेना थोड़ा मुश्किल होता है. कोई भी पहले अपने पार्टनर को थोड़ा परखना चाहता है. पहले रिश्ते के लिए अपने प्यार का इजहार करें और बाद में सही मौके पर शादी की बात करें. 
 
– अपने बारे में सामने वाले से झूठ न बोलें और दिखावा न करें. बाद में सच सामने आने पर पार्टनर को काफी दुख होता है और उसकी उम्मीदें भी टूटती हैं. 
 

 

Tags

Advertisement