उद्धव ठाकरे ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- क्या आप चोरों के प्रधानमंत्री हैं ?

महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव से पहले बीजेपी से 25 साल की दोस्ती तोड़ने वाली शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी के फैसले पर जमरकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान ये दिखाने की कोशिश की गई कि सब चोर हैं तो क्या मोदी जी चोरों के प्रधानमंत्री हैं.

Advertisement
उद्धव ठाकरे ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- क्या आप चोरों के प्रधानमंत्री हैं ?

Admin

  • February 5, 2017 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव से पहले बीजेपी से 25 साल की दोस्ती तोड़ने वाली शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी के फैसले पर जमरकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान ये दिखाने की कोशिश की गई कि सब चोर हैं तो क्या मोदी जी चोरों के प्रधानमंत्री हैं.

 
 
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि नोटबंदी से तुमने (बीजेपी) किसानों, महिलाओं के बचत पर भी शक किया. ऐसा दिखाया जैसे सब चोर हैं. अगर ये लोग चोर हैं, तो क्या आप चोरों के प्रधानमंत्री हैं? नोटबंदी कोई प्राकृतिक संकट नहीं है. जानबूझकर बनाया हुआ संकट है.

 
 
बता दें कि बीजेपी के साथ टिकट बंटवारे पर दोनों पार्टियों के बीच कोई समझौता नहीं हुआ. इसके बाद शिवसेना ने अकेले बीएमसी चुनाव लड़ने का फैसला किया. मजेदार बात ये हैं कि बीजेपी और शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं. साल 2012 के बीएमसी चुनाव में शिवसेना ने 158 सीटों पर और बीजेपी ने 69 सीटों पर चुनाव लड़ा था. शिवसेना ने 75 सीटें जीती थीं तो वहीं बीजेपी ने 32 पर कब्जा किया था.
 
 
बता दें कि मुंबई महानगर पालिका का हर साल का बजट करीब 35,000 करोड़ रुपए है. यह देश की सबसे अमीर महानगर पालिका है. इस BMC पर पिछले 25 सालों से शिवसेना का ही वर्चस्व रहा है. इस बार बीजेपी ने शिवसेना को चुनौती देने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. मुंबई में 21 फरवरी को वोट पड़ेंगे और नतीजे 23 फरवरी को आने हैं.

Tags

Advertisement