बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे आजकल मालदीव में मस्ती करते दिखाई दे रहीं हैं. सागरिका घाटगे ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है जिसमें वो अपने पति के साथ मस्ती कर रही हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. चक दे इंडिया की एक्ट्रेस सागरिका घाटगे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी हॉट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. दरअसल सागरिका अपने पति जहीर खान का जन्मदिन मनाने मालदीव गई हुई हैं. यहां वे अकेले नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के कई सितारे अपने परिवार के साथ गए हुए हैं.
हाल ही में सागरिका ने कई फोटो शेयर की हैं जिनमें वे दोस्तों के साथ मस्ती कर रही हैं. एक फोटो में उनके साथ युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच सेल्फी के मूड में दिख रहें हैं. फोटो में सागरिका और हेजल कीच ने बिकनी पहनी है साथ ही युवराज सिंह भी शॉर्ट्स में दिख रहें हैं. फोटो में तीनों मस्ती करते नजर आ रहें हैं. सागरिका ने अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटो शेयर की हैं. उनके फैंस उनकी फोटो को खूब पसंद कर रहें हैं. सागरिका की इस फोटो में हजारों लाइक आ गए हैं. वैसे क्रिकेटर जोड़ा काफी हॉट लग रहा है. सागरिका की कई फोटो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में जहीर खान ने अपना 40वां जन्मदिन मनाया. सागरिका ने जो फोटो शेयर की हैं उनमें क्रिकेटर अजीत आगरकर और आशीष नेहरा भी नजर आ रहे हैं. फोटो में सागरिका का दिलकश अंदाज साफ देखा जा सकता है. वहीं जहीर खान काफी स्मार्ट दिख रहें हैं. इन दिनों वो छुट्टियां मनाने मालदीव गए हुए हैं.
https://www.instagram.com/p/BoydFsoAclV/?taken-by=sagarikaghatge
https://www.instagram.com/p/BovuVQng_NA/?taken-by=sagarikaghatge
https://www.instagram.com/p/BovX9CigcL9/?taken-by=sagarikaghatge
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने खिलाड़ियों के लिए तैयार की #MeToo गाइडलाइंस, हर क्रिकेटर को करना होगा अमल
https://www.youtube.com/watch?v=Ut3pf7NP2Mc