दो जेल अधिकारियों ने की कैशलेस शादी, लगे सिर्फ 400 रुपए

प्यार के आगे शानो-शौकत भी कुछ नहीं रह जाती. कुछ ऐसा ही देखने को मिला दो जेल अफसरों की कहानी में. बिहार के मुजफ्फरपुर में दो जेल अधीक्षकों ने महज 400 रुपये में शादी कर ली. ये शादी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रही है.

Advertisement
दो जेल अधिकारियों ने की कैशलेस शादी, लगे सिर्फ 400 रुपए

Admin

  • February 5, 2017 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुजफ्फपुर : प्यार के आगे शानो-शौकत भी कुछ नहीं रह जाती. कुछ ऐसा ही देखने को मिला दो जेल अफसरों की कहानी में. बिहार के मुजफ्फरपुर में दो जेल अधीक्षकों ने महज 400 रुपये में शादी कर ली. ये शादी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रही है. 
 
संदीप, गोपालंगज के जेल अधीक्षक हैं और ज्ञानीता शेखपुरा की जेल सुपरिंटेंडेंट हैं. दोनों ने इंटरकास्ट मैरिज की है. दोनों ही पिछले चार सालों से रिश्ते में थे और अब शादी करने का फैसला किया. दोनों ने बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास करने के बाद एक साथ प्रशिक्षण लिया था. 
 
 
किया कैशलेस भुगतान 
संदीप और ज्ञानीता ने बेहद सादगी भरे अंदाज में शनिवार को शादी की. दोनों मैरिज रिजस्ट्रार के दफ्तर पहुंचे और एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी कर ली. इस शादी में दूल्हा-दुल्हन के घरवाले और कुछ मेहमान शामिल हुए. सिर्फ 21 लोगों को चाय पिलाकर शादी पूरी हो गई. 
 
वहीं, दोनों अधिकारियों ने सरकार की तरफ से इंटरकास्ट मैरिज के लिए मिलने वाले पैसे को उन गरीब जोड़ों में बांटने का फैसला किया है, जो इंटरकास्ट मैरिज करना चाहते हैं. इस शादी की एक खासियत यह भी रही कि जोड़े ने रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी के लिए लगने वाले 400 रुपये के शुल्क का भुगतान कैशलेस तरीके से किया. 
 

 

Tags

Advertisement