दिल्ली में केंद्र और आम आदमी पार्टी का टकराव खुलकर सामने आ रहा है. पहले उपराज्यपाल नजीब जंग और अब पीएमओ इस विवाद में उलझा दिख रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मिलने से इनकार कर दिया और कहा 'आप' गृहमंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिल सकते हैं.
नई दिल्ली. दिल्ली में केंद्र और आम आदमी पार्टी का टकराव खुलकर सामने आ रहा है. पहले उपराज्यपाल नजीब जंग और अब पीएमओ इस विवाद में उलझा दिख रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मिलने से इनकार कर दिया और कहा ‘आप’ गृहमंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिल सकते हैं.
करीब 10 दिन पहले अरविन्द केजरीवाल ने पीएम से मिलने का समय मांगा था, लेकिन सोमवार को पीएम कार्यालय की तरफ से बताया गया कि अभी पीएम के पास समय नहीं है आप गृहमंत्री और वित्तमंत्री से मिल सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़, सीएम केजरीवाल की तरफ से मिलने का कारण 5 पॉइंट एजेंडा के रूप में बताया गया था, जिसमे दिल्ली में गवर्नेंस को लेकर आ रही समस्याएं, जैसे केंद्र और एलजी का दखल,ACB,केंद्रीय करों में दिल्ली की हिस्सेदारी जैसे मुद्दे शामिल थे, लेकिन प्रधानमंत्री ने मिलने से मना कर दिया.