CM केजरीवाल का बढ़ा ब्लड शुगर लेवल, इलाज के लिए जाएंगे बेंगलुरु

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले काफी दिनों से पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त थे. अब खबर आ रही है कि चुनाव सीएम केजरीवाल का ब्लड शुगर लेवल काफी बढ़ गया है. जिसके ईलाज के लिए केजरीवाल बेंगलुरु जाएंगे.

Advertisement
CM केजरीवाल का बढ़ा ब्लड शुगर लेवल, इलाज के लिए जाएंगे बेंगलुरु

Admin

  • February 5, 2017 8:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले काफी दिनों से पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त थे. अब खबर आ रही है कि चुनाव सीएम केजरीवाल का ब्लड शुगर लेवल काफी बढ़ गया है. जिसके ईलाज के लिए केजरीवाल बेंगलुरु जाएंगे.
 
 
पंजाब और गोवा में चुनाव की वोटिंग शुक्रवार को ही खत्म हो चुकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केजरीवाल वोटिंग के बाद अब इलाज के लिए 7 फरवरी को 10-12 दिनों के लिए बेंगलुरु जाएंगे. मुख्यमंत्री के करीबियों की मानें तो चुनाव प्रचार के दौरान खान-पान की अनियमितता और तनाव के चलते उनका शुगर लेवल काफी बढ़ गया है. 
 
 
करीबी सूत्रों का कहना है कि उनका ब्लड शुगर 300-450 के बीच चल रहा है. इतना ही नहीं खबर यह भी है कि केजरीवाल इनदिनों एक बार की जगह तीन बार इन्सुलिन ले रहे हैं. केजरीवाल का इलाज बेंगलुरु के जिंदल नेचुरोपैथी सेंटर में 22 फरवरी तक चलेगा. बता दें कि इससे पहले केजरीवाल अपने खांसी का इलाज करवाने बेंगलुरु गए थे.

Tags

Advertisement