Lasith Malinga #MeToo: श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा के बाद तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

#MeToo: श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा पर अब यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. दक्षिण भारत की महिला प्लेबैक सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने खुलासा किया है कि कुछ साल पहले आईपीएल के दौरान मुंबई के एक होटल में लसिथ मलिंगा ने लड़की के साथ यौन दुर्व्यवहार किया.

Advertisement
Lasith Malinga #MeToo: श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा के बाद तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

Aanchal Pandey

  • October 11, 2018 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा के #MeToo विवाद में फंसने के बाद यॉर्कर मैन लसिथ मलिंगा पर भी #MeToo में शामिल होने का आरोप लगा है. मशहूर गायिका चिन्मयी श्रीपदा का कहना है कि श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने मुंबई के एक होटल में एक महिला के साथ यौन दुर्व्यवहार किया.

सोशल मीडिया पर अनजान पीड़िता के बारे में लिखते हुए चिन्मयी श्रीपदा ने आरोप लगाया कि कई साल पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान मुंबई के एक होटल में मलिंगा ने उस लड़की का रेप करने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर चिन्मयी श्रीपदा ने लिखा, मैं उस लड़की का नाम बताना नहीं चाहूंगी. उन्होंने आगे लिखा, मैं कुछ वर्ष पहले मुंबई के एक होटल में अपने दोस्त को ढूढ़ रही थी, इस दौरान मुझे होटल में श्रीलंका के बॉलर लसिथ मलिंगा मिले. मलिंगा ने मुझसे कहा कि उसकी फ्रेंड उनके कमरे में है. लेकिन जब मैं वहां पहुंची तो रूम में कोई नहीं था. लसिथ मलिंगा ने मुझे बिस्तर पर गिरा दिया और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगे. इसी दौरान होटल स्टॉफ किसी काम के चलते अंदर आया और उसने डोरबेल बजाई. जिसका फायदा उठाकर मैं भागने में सफल रही.

बीते बुधवार (10 अक्टूबर) को एक भारतीय एयर होस्टेस ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा पर #MeToo विवाद का आरोप लगाया था. एयर होस्टेस ने फेसबुक पर लिखा था कि मेरी साथी ने मुंबई के होटल जुहू सेंतूर में श्रीलंका के कुछ क्रिकेटर देखे और उसके बाद हम लोग उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए उनके पास गए. इस बीच मौका पाकर अर्जुन राणातुंगा ने मेरे साथ गलत करने की कोशिश की.

 

भारत में इन दिनों मीटू मूवमेंट को लेकर चारों तरफ बहस हो रही है. इस बहस में महिलाएं आपबीती बयां कर रही हैं. भारत में मीटू मूवमेंट को उस समय हवा मिली जब फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर सैक्सुअली प्रताड़ित करने के आरोप लगाए. तनुश्री दत्ता के साथ ये हादसा साल 2008 में हॉर्न ओके प्लीज फिल्म के एक आइटम सॉन्ग की शूटिंग के दौरान हुआ था. इस घटना के बाद तनुश्री को फिल्म से हटा दिया गया था.

India vs West Indies: भारतीय कप्तान विराट कोहली बोले- पृथ्वी शॉ बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं

India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका

Tags

Advertisement