नई दिल्ली : रिलायंस जिओ यूजर्स के लिए आज इससे बड़ी कोई खबर हो ही नहीं सकती है. दूरसंचार नियामक ट्राई ने रिलायंस जियो के फ्री प्लान पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. ट्राई ने कहा है कि रिलायंस की योजना उसके नियमों व मौजूदा शुल्क दर आदेशों के अनुरूप ही है.
बता दें कि रिलायंस के फ्री ऑफर से अपने ग्राहकों पर खोने के डर से अन्य इंटरनेट और कॉल सेवा प्रदाता कंपनियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कई मंचों पर इसकी शिकायत की थी.
हाल ही में ट्राई ने इस शिकायत पर एयरटेल और आइडिया को लेटर भेजकर कहा है कि रिलायंस जियो की ‘हैप्पी न्यू ईयर पेशकश’ नियमों का उल्लंघन नहीं कर रही है. इसलिए फ्री प्लान पर फिलहाल कोई रोक नहीं लगेगी.
भारती एयरटेल और आइडिया सेल्यूलर ने रिलायंस के फ्री प्लान को चुनौती देते हुए टीडीसैट्स की शिकायत की थी. दोनों ने रिलायंस के फ्री प्लान को 90 दिन मार्च 2017 तक जारी रखने की पेशकश को चुनौती दी थी.