नरेंद्र मोदी सरकार और अनिल बैजल को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- 15 दिनों में सील करो अवैध इंडस्ट्रीज

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सीलिंग को लेकर चल रही एक सुनवाई के दौरान उपराज्यपाल अनिल बैजल को फटकार लगाते हुए कहा है कि- 15 सालों से मॉनिटरिंग कमिटी गठित होने के बावजूद अभी तक 5000 से अधिक अवैध इंडस्ट्रीज चल रहा हैं. इन्हें 15 दिनों के भीतर सील किया जाना चाहिए.

Advertisement
नरेंद्र मोदी सरकार और अनिल बैजल को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- 15 दिनों में सील करो अवैध इंडस्ट्रीज

Aanchal Pandey

  • October 11, 2018 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में सीलिंग से जुड़ी सुनवाई के दौरान उपराज्यपाल अनिल बैजल को फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि मॉनिटरिंग कमिटी के गठन को 15 साल हो चुके हैं लेकिन कई इंडस्ट्रियल यूनिट अभी तक दिल्ली के रिहायशी क्षेत्रों में चल रही हैं. साथ ही कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले 48 घंटों की अग्रिम सूचना क्यों दी जाती है. इन निर्माणों के बिना किसी नोटिस के सील कर दिया जाना चाहिए.

कोर्ट ने बैजल को फटकारते हुए सीधे कहा कि अदालत को सुनिश्चित कराया जाए कि जहां भी रिहायशी क्षेत्रों में अवैध तरीके से इंडस्ट्रियल यूनिट चलाई जा रही हैं उन्हें 15 दिनों के भीतर सील किया जाए. बता दें कि इससे पहले 31 जनवरी को हुई सुनवाई के समय कोर्ट ने डीडीए और अन्य पार्टियों से दिल्ली का मास्टर प्लान देने के आदेश दिए थे. साथ ही कोर्ट ने कहा कि अगर मॉनिटरिंग कमेटी को खत्म कर दिया जाता है तो क्या निगम ऐसे केस में कार्रवाई नहीं कर सकता. बता दें कि इससे पहले 31 जनवरी को हुई सुनवाई के समय कोर्ट ने डीडीए और अन्य पार्टियों से दिल्ली का मास्टर प्लान देने के आदेश दिए थे. साथ ही कोर्ट ने कहा कि अगर मॉनिटरिंग कमेटी को खत्म कर दिया जाता है तो क्या निगम ऐसे केस में कार्रवाई नहीं कर सकता. 

गौरतलब है कि कोर्ट ने पिछली सुनवाई के समय भी दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी. साथ ही दिल्ली सरकार और नगर निगम से कहा कि आप लोग दिल्ली में तबाही का इंतजार कर रहे हैं क्या.

आमप्राली ग्रुप पर और कसा सुप्रीम कोर्ट का शिकंजा, नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत 9 जगहों को सील करने का आदेश

Amrapali Housing Project Row: आम्रपाली ग्रुप को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने समूह के 3 डायरेक्टर्स को जेल भिजवाया

Tags

Advertisement