लखनऊ : बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार पर राज्य में कानून व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने सपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यहां महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं और सरकार चुपचाप बैठी रहती है.
ईरानी ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. उन्होंने महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब महिलाएं पुलिस थानों में केस दर्ज कराने जाती हैं तो पुलिस वाले ही उनके साथ गैंगरेप करते हैं. स्मृति शनिवार को बीजेपी के मैनिफेस्टो में महिलाओं के लिए किए गए वादों को लेकर बात कर रही थीं.
स्मृति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं से रिलेटेड केसों की जांच में उनका हैरेसमेंट होता है. बीजेपी सरकार आने पर एक हजार महिलाओं की पुलिस जांच टीम बनाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाएं 50% वोटर के तौर पर हैं, लेकिन पुलिस में महिलाएं की भागीदारी सिर्फ 4% है.