सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी जल्द बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. सुनील शेट्टी के बेटे को बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला लॉन्च करने जा रहे हैं. साजिद साउथ की धमाकेदार फिल्म आरएक्स 100 के रिमेक से अहान शेट्टी को लॉन्च करने जा रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी का बेटी अथिया शेट्टी के बाद अब बेटे को अहान शेट्टी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. अहान शेट्टी को फेमस प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला लॉन्च करने जा रहे हैं. बॉलीवुड प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला साउथ की हिट फिल्म आरएक्स 100 के रिमेक से अहान शेट्टी को लॉन्च करने जा रहे हैं. साजिद ने आरएक्स 100 (Rx 100) के रिमेक राइट्स खरीदे हैं. साजिद साउथ की इस धमाकेदार फिल्म को हिंदी में अहान के साथ बनाएंगे.
बता दें कि, इस खबर को सुनील शेट्टी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए महुर लगा दी है कि, अहान साउथ की हिट फिल्म आरएक्स 100 के रिमेक से बॉलीवुड में कदम रखेंगे. सुनील शेट्टी ने ट्विटर पर लिखा है, बधाई हो, आज मेरे बेटे की नई यात्रा शुरु होती है. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कैसा महसूस करते हो, उठो, तैयार हो जाओ, दिखाओ, चिल्लाओ, रोओ, लेकिन कभी हार मत मानना.
बता दें, साउथ की फिल्म आरएक्स 100 को बादशाहों फिल्म के डायरेक्टर मिलन लुथरिया डायरेक्ट करने वाले हैं. हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि, अहान शेट्टी के अपोजिट इस फिल्म में कौन-सी एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं. साजिद नाडियाडवाला ने ही जैकी श्राफ के बेटे को बॉलीवुड में लॉन्च किया था और अब सुनील शेट्टी के बेटे को करने जा रहे हैं. खबरों की माने तो ये धमाकेदार फिल्म आरएक्स 100 अगले साल 2019 में रिलीज होने वाली है.
IT'S OFFICIAL… Sajid Nadiadwala to launch Suniel Shetty's son Ahan as an actor… An official remake of #Telugu hit #RX100… Await more details! pic.twitter.com/Tl73VAOGk1
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 11, 2018
Congratulations PHANTOM!!!… A new journey begins today my baby … No matter how u feel … Get up…Dress up… Show up…Scream, Cry, but NEVER give up!!!! #AhanShetty #SajidNadiadwala pic.twitter.com/VgQhyKBXeE
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) October 11, 2018
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी तेलुगू फिल्म आर के 100 के हिंदी रीमेक से करेंगे बॉलीवुड डेब्यू