Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लालू ने अमित शाह को बताया गैर-राजनीतिक, पैसों का खेल करने का लगाया आरोप

लालू ने अमित शाह को बताया गैर-राजनीतिक, पैसों का खेल करने का लगाया आरोप

अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अमित शाह भी कोई नेता है? नॉन-पॉलिटिकल आदमी है, बस पैसे का खेल करता है.

Advertisement
  • February 4, 2017 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना: अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अमित शाह भी कोई नेता है? नॉन-पॉलिटिकल आदमी है, बस पैसे का खेल करता है. 

 
 
पंजाब और गोवा में चल रही वोटिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू ने कहा कि इस बार बीजेपी का दिल्ली और बिहार की तरह पूरी तरह सफाया हो जाएगा. इस बार की वोटिंग देखकर यही संकेत मिल रहे हैं कि बीजेपी के लोग अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे. बीजेपी पूरी तरह से रेस से बाहर हो गई है.
 
 
पंजाब-गोवा चुनावों के परिणामों पर लालू यादव ने कहा कि इन विधानसभा चुनावों में नोटबंदी का असर जरुर दिखेगा. पंजाब और गोवा में मतदान देखकर तो यही लगता है इस बार BJP का सफाया पूरी तरह से हो जाएगा, अभी तक यही संकेत मिल रहे हैं.

Tags

Advertisement