Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • बाथरुम से निकला सांप, जांच के दौरान घर से बाहर आया सांपों का झुंड

बाथरुम से निकला सांप, जांच के दौरान घर से बाहर आया सांपों का झुंड

अमेरिका के टेक्सस प्रान्त में एक आदमी के घर से करीब 23 जहरीले सांपों को निकाला गया. घर के मालिक ने इस पर हैरानी जताते हुआ कहा कि उसके घर में इतने सारे सांपों का बसेरा है.

Advertisement
  • February 4, 2017 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यूयॉर्क: अमेरिका के टेक्सस प्रान्त में एक आदमी के घर से करीब 23 जहरीले सांपों को निकाला गया. घर के मालिक ने इस पर हैरानी जताते हुआ कहा कि उसके घर में इतने सारे सांपों का बसेरा है.
 
टेक्सस के रहने वाले जैसन मैकफैडन ने बताया कि एक सुबह उनके बेटे अपने घर के टॉइलेट में एक सांप को देखा. उसने फ्लश चला कर सांप को भगाने की कोशिश की पर सांप वापस बाहर निकल कर फर्श पर आ गया.
 
जैसन की पत्नी ने उस सांप को गीचे में रखी खुरपी, कुदाल से मार डाला. घटना के बाद जैसन  ने एक सांप पकड़ने वाली कंपनी को बुलाया.
 
 
इस कंपनी के कर्मचारियों ने जैसन के घर से 23 सांप बरामद किए. ये सारे डायमंडबैक रैटलस्नेक थे. इन सांपों की ये खासियत होती है कि ये अपने आस-पास के लोगों को इसकी भनक भी नहीं लगे देते ये उनके घर में दबे चुपके रह रहे है. सांपों को घर से पकड़ने के बाद उन्हें दूर छोड़ दिया गया ताकि वह वापस उसी घर में ना लौट सके. 

Tags

Advertisement