मुंबई में मोटरमैन की मुस्तैदी से बच गई महिला की जान, वीडियो वायरल

दक्षिणी मुंबई में एक मोटरमैन ने अपनी मुस्तैदी से एक हादसा होने से बचा लिया. ड्राइवर ने समय रहते रेल पर ब्रेक लगाकर एक महिला की जान बचा ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
मुंबई में मोटरमैन की मुस्तैदी से बच गई महिला की जान, वीडियो वायरल

Admin

  • February 4, 2017 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : दक्षिणी मुंबई में एक मोटरमैन ने अपनी मुस्तैदी से एक हादसा होने से बचा लिया. मोटरमैन ने समय रहते रेल पर ब्रेक लगाकर एक महिला की जान बचा ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 
 
यह घटना 6 दिसंबर को दक्षिणी मुंबई में उपनगरीय चार्नी रोड स्टेशन की है. चर्चगेट जाने वाली फास्ट लोकल ट्रेन को संतोष कुमार गौतम नाम का मोटरमैन चला रहा था. ट्रेन करीब 70 किमी. प्रति घंटे की स्पीड से स्टेशन पर पहुंच रही थी. वहीं, एक महीला ट्रैक पार कर रही थी और उसे ट्रेन के आने का पता नहीं था. 
 
 
सम्मानित किया जाएगा 
एक रेलवे अधिकारी के मुताबिक संतोष ने दूर से महिला को ट्रैक पार करते हुए देख लिया. उसने हॉर्न बजाया लेकिन महिला को सुनाई नहीं दिया. तब संतोष ने बहुत ही कम समय में ट्रेन पर ब्रेक लगाकर महिला की जान बचा ली. 
 
जब ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो लोगों ने महिला की ट्रैक से प्लेटफॉर्म पर आने में मदद की. वीडियो सामने आने के बाद संतोष का बयान रिकॉर्ड कर लिया गया है और अब उन्हें इसके लिए सम्मानित किया जाएगा. 
 

 

Tags

Advertisement