पणजी: गोवा में पहली बार त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है. एक तरफ बीजेपी, दूसरी तरफ कांग्रेस और तीसरी तरफ आम आदमी पार्टी है. आज गोवा में सभी 40 सीटों पर वोट डाला जा रहा है. गोवा में एक व्यक्ति है जिसके इर्द-गिर्द राज्य की राजनीति घुमती है वो हैं मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर. इंडिया न्यूज ने गोवा चुनावों को लेकर सीएम पारसेकर से की खास बातचीत.
गोवा में एक बार फिर फुल मेजोरिटी से बीजेपी की सरकार बनेगी, गोवा में लोग बीजेपी के बहुत पसंज करते हैं और उसकी सरकार बनाएंगे. बीजेपी सरकार ने गोवा में बहुत विकास किया है और कोई भी बाहर का आकर कुछ भी बोलकर चला जाए, इससे कुछ नहीं होता. गोवा के लोग जानते हैं किसने क्या काम किया है.
गोवा में इस बार वोट 85 फीसदी से लेकर 90 फीसदी तक लोग वोट डाल सकते हैं और कई बूथों में 90 से 95 फीसदी तक वोटिंग जा सकती है.गोवा में निश्चित तौर पर बीजेपी की सरकार बेनेगी और कम से कम 45 से ज्यादा सीटों पर बीजेपी जीतेगी.
(वीडियो में देखें पूरी बातचीत)