वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सात मुस्लिम देशों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से अमेरिका ने अब-तक 60,000 वीजा रद्द कर दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
बता दें कि ट्रंप ने इराक, सीरिया, सूडान, ईरान, सोमालिया, लीबिया और यमन के नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिया था. पिछले सप्ताह ही ट्रंप ने प्रतिबंध के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया था. यह प्रतिबंध शुरुआत में 90 दिनों के लिए लगाया गया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विल कॉक्स ने बताया कि शासकीय आदेश का पालन करने के लिए करीब 60,000 लोगों के वीजा को अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया गया है.
उन्होंने कहा हम शासकीय आदेश के तहत समीक्षा कर रहे हैं और हम मानते हैं कि यह उन लोगों के लिए थोड़े समय के लिए तकलीफ देने वाला है.