चेन्नई : तमाम राजनीतिक उठा-पटक के बाद अब शशिकला नटराजन तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनेंगीं. उनका शपथ ग्रहण समारोह 6 फरवरी को होगा. फिलहाल वे पार्टी का महासचिव का पद संभाल रही हैं.
पूर्व सीएम जयललिता के निधन के बाद से ही शशिकला मुख्यमंत्री बनाने की मांग हो रही थी. ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद एम थम्बीदुरई ने भी कहा था कि पार्टी प्रमुख का पद संभालने वाली शशिकला को ही राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाए.
शशिकला को जयललिता का दाहिना हाथ माना जाता था. शशिकला के पति नटराजन कडलोर जिले की कलेक्टर वीएस चंद्रलेखा के यहां पब्लिक रिलेशन अधिकारी थे. चंद्रलेखा ने ही शशिकला और जयललिता की पहली मुलाकात कराई थी.
बता दें कि जयललिता के निधन के बाद पन्नीर सेल्वम को दोबारा से राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया है. इससे पहले वह जयललिता के जेल जाने पर भी राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.