Advertisement
  • होम
  • खेल
  • क्रिकेट गैंगवार में कूदे चेतन भगत, कहा- मैच फिक्स, BCCI भ्रष्ट

क्रिकेट गैंगवार में कूदे चेतन भगत, कहा- मैच फिक्स, BCCI भ्रष्ट

नई दिल्ली. क्रिकेट, बीसीसीआई और मैच फिक्सिंग को लेकर चल रहे 'गैंगवार' में अब चर्चित उपन्यासकार चेतन भगत ने भी एंट्री मार दी है. चेतन भगत ने ट्विटर पर लिखा है कि क्रिकेट के मैच फिक्स हैं और बोर्ड (बीसीसीआई) भ्रष्ट है.

Advertisement
  • June 29, 2015 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. क्रिकेट, बीसीसीआई और मैच फिक्सिंग को लेकर चल रहे ‘गैंगवार’ में अब चर्चित उपन्यासकार चेतन भगत ने भी एंट्री मार दी है. चेतन भगत ने ट्विटर पर लिखा है कि क्रिकेट के मैच फिक्स हैं और बोर्ड (बीसीसीआई) भ्रष्ट है.

सोमवार को चेतन भगत ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘क्रिकेट मैच फिक्स हैं. बोर्ड भ्रष्ट है. लेकिन भारत के लोग इसे देखना बंद नहीं करेंगे और न दूसरे खेल पर ध्यान देंगे. किसे दोष दें.’ 

चेतन भगत देश के सेलिब्रिटी लेखक हैं जिनके उपन्यास पर फिल्म थ्री इडियट्स और टू-स्टेट्स बनी हैं. भगत टीवी पर रियलिटी शो के जज भी रह चुके हैं.

Tags

Advertisement