न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने खिलाड़ियों के लिए #metoo गाइडलाइंस बनाई हैं. इन गाइडलाइंस का हर खिलाड़ी को पालन करना होगा. न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन की तरफ से तैयार की गई इन गाइडलाइंस में महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए उनके आगे कैसे पेश आना चाहिए इन सभी बातों का जिक्र किया गया है.
नई दिल्ली. दुनिया भर में मीटू कैंपेन बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है. इस कैंपेन से अब खेल भी अछूते नहीं हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन ने मीटू से संबंधित एक हैंडबुक जारी कर अपने खिलाड़ियों के लिए गाइलाइंस तैयार की हैं.
न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन की तरफ से तैयार की गई इन गाइडलाइंस में महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए और किस तरह से उनके आगे पेस आना चाहिए उसके बारें में बताया गया है. ऑफिस या कार्य स्थल की जगह पर महिलाओं के खिलाफ बढ़ते यौन दुर्व्यवहार को रोकने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन ने पहली बार ये कदम उठाया है.
न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन ने इससे पहले करीब सात साल तक इसी तरह का प्रोग्राम चलाया था. न्यूजीलैंड के एक अखबार की खबर के मुताबिक, न्यूजीलैंड क्रिकेट में ये पहली बार हुआ जब क्रिकेटर्स के हैंडबुक में यौन अपराध से जुड़ी बातों के बारे में खुलकर बताया गया है. हैंडबुक में कहा गया है कि ऑफिस या कार्य स्थल पर इन चीजों से दूर कैसा रहा जाए उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.
well done to @NZCPA on the inclusion of sexual consent guidelines in their “players’ handbook”. #NoMeansNo pic.twitter.com/mM5gnqtUeM
— Richard Boock (@richardboock) October 9, 2018
हैंडबुक में लिखा गया है कि जीवन के सभी पहलुओं पर अच्छे निर्णय लेना महत्वपूर्ण है. खासकर यौन संबंधों से सम्बंधित सहमति के मामलों में ये विशेष महत्वपूर्ण है. इस हैंडबुक में मुख्य रूप से आप किस तरह निर्णय लेते हैं और आपके पेशवर जीवन पर इसका क्या असर पड़ सकता है इससे संबंधित बातों को विस्तार से बताया गया है.
मालदीव में जहीर खान का जन्मदिन मना रहीं सागरिका घाटगे, बीच किनारे रोमांस करते आईं नजर