#MeToo Allegation: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने भारत में #MeToo आंदोलन के बाद से बॉलीवुड कई और एक्ट्रेस ने अपना #MeToo अनुभव साझा किया है. इस दिशा में अमायरा दस्तूर ने #MeToo अनुभव साझा करते हुए कहा कि- ईमानदारी से कहु तो मुझे टॉलीवुड और बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का सामना नहीं करना पड़ा है. लेकिन मुझे उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है. मेरे पास उनका नाम लेने की हिम्मत नहीं है क्योंकि वे शक्तिशाली लोग हैं
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. #MeToo Allegation: अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने भारत में #MeToo आंदोलन के बाद से बॉलीवुड और फिल्म जगत में कई और एक्ट्रेस ने अपना #MeToo अनुभव साझा किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर ने भी अपने #MeToo अनुभव को साझा किया है. एक्ट्रेस ने कहा कि वह पुरुषों और महिलाओं के हाथों उत्पीड़न का शिकार हो चुकी है. हालांकि, उन्होने आगे कहा कि उसके पास नाम देने की हिम्मत नहीं है क्योंकि वह शक्तिशाली लोग है. अमायरा ने साल 2013 में बॉलीवुड में डेब्य किया था. बाद में उन्हें श्री एक्स, कालकांडी और कुंग फू योग जैसी हिंदी फिल्मों में देखा गया, जिसे मंदारिन और अंग्रेजी में भी डब किया गया था. 25 वर्षीय अभिनेत्री अमायरा ने तमिल और तेलुगू फिल्मों जैसे एगगन, मानसुकू नाचिंडी और राजा गादू में भी अपने अभिनय का जादू चला चुकी हैं.
बता दे कि अमायरा ने आईएएनएस को एक ई-मेल बातचीत में बताया – ईमानदार से बताउ तो, मुझे दक्षिण सिनेमा यानी टॉलीवुड और बॉलीवुड में कास्टिंग काउट का सामना नहीं करना पड़ा है लेकिन मुझे इस सिनेमा जगत में यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है. मैं उन लोगों का नाम नहीं ले सकती क्योंकि वह बहुत ही शक्तिशाली लोग है. – पुरुष और महिलाएं दोनों है जिन्होंने ऐसा किया है. एक दिन जरुर होगा जब उनका सामना करुगी. लेकिन जब तक मैं सुरक्षित और सुरक्षित महसूस नहीं करती, मैं किसी की ओर भी उंगली नहीं कर सकती हूं, वे जानते हैं कि वे कौन हैं और उन्होंने क्या किया है.
एक घटना का हवाला देते हुए अमायरा ने कहा: एक गाने की शूटिंग के दौरान एक एक्टर मेरे पास आया और मेरे कान में कुछ बोलने लगा और मेंने उसे धक्का दे दिया जिसके बाद मैंने उससे बात बंद कर दी लेकिन फिल्म डायेरक्ट ने मुझे माफी मांगने को कहा जो मैने नहीं किया जिसके बाद मुझे सेट पर जल्दी बुलाया जाता और 12 से 13 घंटे तक इंतजार करना पड़ता है मै उन दिनों 4 से 5 घंटे ही सो पाती थी 16 साल की उम्र मे करियर की शुरुआत करने के चलते मैंने एक्टर से माफी मांगी.
#MeToo Allegation: महिला जर्नलिस्ट के बाद सिंगर सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए संगीन आरोप
#MeToo Allegations: यौन शोषण आरोप के बाद लेखक चेतन भगत की सफाई- मैं कोई उत्पीड़क नहीं, न कभी था