नोटबंदी के बाद धांधली करने वाले 156 बैंक अधिकारी सस्पेंड, 41 ट्रांसफर

नोटबंदी के संबंध में गड़बड़ी पाए जाने पर सरकारी बैंको के 156 और निजी बैंको के 11 अधिकारियों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. जबकि 41 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को एक प्रश्न के उत्तर में इस बात जानकारी दी.

Advertisement
नोटबंदी के बाद धांधली करने वाले 156 बैंक अधिकारी सस्पेंड, 41 ट्रांसफर

Admin

  • February 4, 2017 4:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नोटबंदी के संबंध में गड़बड़ी पाए जाने पर सरकारी बैंको के 156 और निजी बैंको के 11 अधिकारियों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. जबकि 41 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को एक प्रश्न के उत्तर में इस बात जानकारी दी.
 
 
जेटली ने कहा कि नोटबंदी में पाई गई अनियमितता के चलते कुछ बैंक अधिकारी संलिप्त पाए गए जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया. आगे जेटली ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको ने यह भी जानकारी दी जहां पर आपराधिक मामले हुए हैं वहां पर पुलिस और सीबीआई जांच कर रही है. 
 
 
जेटली ने आगे कहा कि बैंक अधिकारियों के खिलाफ इस अनियमितता को लेकर गड़बड़ी को गंभीरता के आधार पर मामले चलाए जाते हैं. बैंक अपने नियमों के अनुसार भी इन पर कार्रवाई करता है.
 
बता दें कि 8 नवंबर 2016 को मोदी सरकार ने 500 और 1000 पुराने  रुपए के नोटों को बंद कर दिया था. जिसके बाद से नोटबंदी के संबंध में बैंको में कई आपाराधिक मामले सामने आए.

Tags

Advertisement