Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आयुष्मान खुराना की ये फोटो देख घबरा उठेंगे फैंस, सिर पर दिखी गंभीर चोट

आयुष्मान खुराना की ये फोटो देख घबरा उठेंगे फैंस, सिर पर दिखी गंभीर चोट

एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म अंधाधुन की सक्सेस का जश्न मना रहे हैं. इसी बीच उनके साथ एक हादसा हो गया है. आयुष्मान खुराना के सिर और गाल पर गंभीर चोटें आई है. इससे पहले कि आफ कुछ और सोचें बता दे, आयुष्मान खुराना की ये चोट असली नहीं बल्कि नकली है जो उन्होंने अपनी फिल्म अंधाधुन के कैरेक्टर में घुसने के लिए अपनाया है.

Advertisement
andhadhun actor ayushmann khurrana transformation is so unreal
  • October 10, 2018 11:57 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म अंधाधुन की सक्सेस को काफी एंजॉय कर रहे है. फिल्म की जबरदस्त कहानी अपने रोल के लिए आयुष्मान खुराना तारीफें बटोर रहे हैं. लेकिन अपने रोल को परफेक्ट बनाने के लिए आयुष्मान खुराना इस हद तक पहुंच गए कि उन्हें काफी चोटें भी आई. आयुष्मान खुराना की लेटेस्ट फोटो सामने आई है जिसमें उनके माथे और गाल पर चोट के निशान नजर आ रहे है. वहीं आयुष्मान खुराना की आंखें भी काफी लाल हो गई है.

इनको इस तरह देख ऐसा लग रहा है मानों आयुष्मान खुराना की किसी ने जबरदस्त धुनाई कर दी हो. गौर से देखें तो आयुष्मान खुराना की आंखों का रंग भी बदला हुआ नजर लग रहा है जो ग्रे रंग की नजर आ रही है. फिल्म में आयुष्मान खुराना एक अंधे पियानो आर्टिस्ट बनें है और अपने रोल में अंदर तक घुसने के लिए आयुष्मान खुराना का ये ट्रांसफॉरमेशन काफी हैरान करने और किसी की सोच से परे है.

एक तरफ आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म अंधाधुन की सक्सेस का जश्न मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपनी एक और फिल्म बधाई हो की रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे है. 12 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म बधाई हो पारिवारिक कॉमेडी और हास्य भरपूर फिल्म है जिसमे आयुष्मान खुराना के साथ सान्या मल्होत्रा और नीना गुप्ता नजर आएंगी.

https://www.instagram.com/p/Bovb0qrF5jQ/?hl=en&taken-by=filmfare

Andhadhun Movie Review: सस्पेंस थ्रिलर अंधाधुन बन सकती है आपकी मूवी ऑफ द वीक

Badhaai Ho Song Nain Na Jodeen: बधाई हो गाने नैन ना जोड़ीं में सान्या मल्होत्रा से जुदाई में आयुष्मान खुराना ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू

Tags

Advertisement