Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरू: मंगलवार की शाम बजरंग बली को लगाएं पान का भोग, हर मनोकामना होगी पूरी

फैमिली गुरू: मंगलवार की शाम बजरंग बली को लगाएं पान का भोग, हर मनोकामना होगी पूरी

किसी को बडी समस्याओं का सामना करना पडता है जो अधिक समय तक रहती है जिसके कारण आप अशांत और सुकून भरी जिंदगी चाहनें के लिए अपनी जिंदगी आपको बोझिल लगने लगती है.

Advertisement
  • February 3, 2017 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: किसी को बड़ी समस्याओं का सामना करना पडता है जो अधिक समय तक रहती है जिसके कारण आप अशांत और सुकून भरी जिंदगी चाहनें के लिए अपनी जिंदगी आपको बोझिल लगने लगती है. तो आज आपको फैमिली गुरु जय मदान बताएंगी एक आसान सा पान आपकी सारी मनोकामनाओं को दूर करेगा.
 
 
इन समस्याओं से आपको निजात हनुमान जी दिला सकते है क्योंकि इनकी साधना अति सरल एवं सुगम है चूंकि वह बाल ब्रह्मचारी थे इसलिए इनकी साधनाओं में ब्रह्मचारी व्रत अवश्य लेना चाहिए. सदाचारी रहना चाहिए. माना जाता है कि कलयुग में हनुमान जल्द ही मनोकामनाएं पूर्ण कर देती है, लेकिन हनुमान जी की पूजा करते समय साफ-सफाई और पवित्रता का विशेष ध्यान रखना अनिवार्य है.
 
 
किसी भी प्रकार की अपवित्रता नहीं होनी चाहिए. जब भी पूजा करें, तब हमें मन से और तन से पवित्र हो जाना चाहिए. पूजन के दौरान गलत विचारों की ओर मन को भटकने न दें. यह कुछ सामान्य सावधानियां हैं, जो कि हनुमानजी का उपाय करते समय ध्यान रखनी चाहिए.

Tags

Advertisement